नवरात्रि एक महत्वपूर्ण हिन्दू त्यौहार है, जिसमे विशेष रूप से बर्ष में २ बार दुर्गा माँ की पूजा की जाती है ।आश्विन शुक्ला प्रतिपदा को जो नवरात्र प्रारंभ होते हैं, उन्हें शारदीय नवरात्र कहते हैं । चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को आरंभ होने वाले नवरात्र बार्षिक नवरात्र कहलाते हैं ।इस दौरान देवी दुर्गा की नौ अलग अलग स्वरूपों की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की जाती है । इन नौ दिनों तक लोग उपवास रखते हैं ।
नवरात्रि में माँ दुर्गा की नौ स्वरुप
- माँ शैलपुत्री
- माँ ब्रम्हचारिणी
- माँ चंद्रघंटा
- माँ कुष्मांडा
- माँ स्कन्दमाता
- माँ कात्यायनी
- माँ कालरात्रि
- माँ महागौरी
- माँ सिद्द्धिदात्री
कब से कब तक
हिन्दू पंचांग के अनुसार चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल मंगलबार से सुरु हो रही है जो 17 अप्रैल तक रहेगा । चैत्र प्रतिपदा से ही हिन्दू नव बर्ष की शुरुआत होती है ।
प्रतिपदा तिथि प्रारंभ– 8 April रात्रि 11.50 मिनट
प्रतिपदा तिथि समाप्त– 9 April रात्रि 8.30 मिनट
तो आइये इन आनेवाले 9 दिनों तक देवी दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा अर्चना की पूरी जानकारी लेते हैं –
और पढ़ें- KHATU SHYAM-कहानी खाटू श्याम जी की ,3 बाण धारी की, हारे के सहारे की-
इस पवित्र अवसर पर, हम सभी को माँ दुर्गा की कृपा और आशीर्वाद की कामना है। यह उत्सव हमें साहस, धैर्य और उत्साह की शिक्षा देता है। हम सभी मिलकर नवरात्रि के इस महान पर्व को धूमधाम से मनाएं और माँ दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त करें।
” जय माता दी”